गुजरात सरकार ने आरटी पीसीआर जांच की दर घटाने का फैसला लिया

Wednesday, Jul 28, 2021 - 08:11 PM (IST)

अहमदाबाद, 28 जुलाई (भाषा) गुजरात सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा कराई जा रही आरटी पीसीआर जांच की दरों को 700 रुपये से घटाकर 400 रुपये करने का फैसला बुधवार को लिया।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि आरटी पीसीआर जांच के वास्ते घरों या अस्पतालों से एकत्र किये गए नमूनों के लिए निजी प्रयोगशालाएं 550 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकती। पहले इसके लिए 900 रुपये लिए जाते थे।
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री पटेल ने यह भी कहा कि हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच करने वाली निजी प्रयोगशालाएं 4,000 रुपये की बजाय अब 2,700 रुपये लेंगी। उन्होंने कहा कि निजी रेडियोलॉजी केंद्र ‘हाई रेजोल्यूशन’ सीटी स्कैन के लिए 2,500 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।
पटेल ने कहा कि आरटी पीसीआर जांच में इस्तेमाल की जाने वाली किट के दाम घट गए हैं इसलिए जांच की दर घटाने का निर्णय लिया गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising