गुजरात में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए

Monday, Jul 26, 2021 - 11:09 PM (IST)

अहमदाबाद, 26 जुलाई (भाषा) गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,744 हो गई। जबकि राज्य में संक्रमण के मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिनभर में 49 लोगों के अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8, 14,356 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 10,076 है।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 98.74 प्रतिशत है। उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 312 है। इनमें से पांच की हालत नाजुक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising