गुजरात में दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई : मुख्यमंत्री रूपाणी

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 10:03 PM (IST)

अहमदाबाद, 17 जून (भाषा) गुजरात में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। यह दावा बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया।


उन्होंने कहा कि राज्य ने कोविड-19 महामारी की दोनों लहरों का सामना मजबूती से किया और संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने अहमदाबाद में एसजीवीपी हॉलिस्टिक हॉस्पीटल में 13 हजार लीटर के तरल ऑक्सीजन टैंक का वीडियो लिंक के माध्यम से उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं।


एक प्रेस विज्ञप्ति में रूपाणी के हवाले से बताया गया, ‘‘गुजरात में दूसरी लहर के दौरान एक लाख से अधिक लोगों का इलाज हुआ लेकिन एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, जैसा कि दूसरे राज्यों में हुआ।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकारी योजना के तहत वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग ड्यूटी दी गई है। राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 1800 मीट्रिक टन की जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News