गुजरात : रेमडेसिविर की 58 शीशियां बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 08:14 PM (IST)

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) पुलिस ने अहमदाबाद में महंगे दाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले एक व्यक्ति को दवा की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से 58 शीशियां बरामद की हैं।

चांदखेड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी राहुल पटेल ने ये इंजेक्शन हैदराबाद से खरीदे थे।

उन्होंने कहा कि शनिवार को पटेल की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक षड्यंत्र), आवश्यक वस्तु अधिनियम और आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि रेमडेसिविर सहित कोविड-19 के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाओं की कालाबाजारी पर पुलिस नजर रख रही है।

सूरत में शनिवार को नकली रेमडेसिविर बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News