गुजरात में कोरोना वायरस के 8,920 नए मामले, 94 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 01:05 AM (IST)

अहमदाबाद, 16 अप्रैल (भाषा) गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 8,920 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,84,688 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण आज रिकॉर्ड 94 मरीजों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिन में सबसे अधिक 94 संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,170 तक पहुंच गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 3,387 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,781 तक पहुंच गई है।
राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,737 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News