गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नए मामले

Friday, Mar 05, 2021 - 01:25 AM (IST)

अहमदाबाद, चार मार्च (भाषा) गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 2,71,725 हो गई। संक्रमण के चलते मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मृतकों की संख्या अब भी 4,412 है।

उसमें कहा गया है कि 369 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद, ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,64,564 हो गई है।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 2,749 है।

टीकाकरण के संबंध में जारी एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात में अब तक 11.09 लाख लोगों को कोविड-19 की पहली जबकि 2.45 लाख लोगों को दूसरी डोज का इंजेक्शन लगाया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising