रियो टिंटो के बिनतराशे हीरे की प्रायोगिक खेप सूरत एसएनजेड पहुंची

Saturday, Jan 30, 2021 - 11:13 PM (IST)

अहमदाबाद, 30 जनवरी (भाषा) हीरे की खुदाई करने वाली कंपनी रियो टिंटो के बिनतराशे हीरे की प्रायोगिक खेप शनिवार को कनाडा से सूरत इंटरनेशनल डायट्रेड सेंटर (एसआईडीसी) पहुंच गयी। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

एसआईडीसी के अगले महीने से परिचालन शुरू करने की उम्मीद है। सूरत के गुजरात हीरा बाजार में स्थित एसआईडीसी को पिछले साल जनवरी में एक विशेष अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया गया था। इसके छह महीने पहले काम शुरू कर देने की उम्मीद थी।

जीजेईपीसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश नवदिया ने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी और कस्टम विभाग से अपेक्षित अनुमति में देरी के कारण विलंब हुआ है।

यह देश का दूसरा एसएनजेड है। प्रायोगिक खेप की सफलता के बाद अनुमान है कि खनन कंपनियां फरवरी के मध्य से यहां अपने बिनतराशे हीरे की खेप लेकर आने लगेंगी।

पुन: निर्यात होने से पहले 4-6 दिनों के लिये खेप को यहां रखा जायेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising