गुजरात में कोविड-19 के 1,302 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 12:45 AM (IST)

अहमदाबाद, चार अक्टूबर (भाषा) गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1,302 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,42,700 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि महामारी से नौ और लोगों की जान चली गई।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 3499 मरीजों की मौत हो चुकी है।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दिन भर में 1,246 मरीज ठीक हो गए।
अब तक राज्य में कोविड-19 के 1,22,365 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 191 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में तीन और मरीजों की मौत हो गई।
अब तक अहमदाबाद में कोविड-19 से 1,841 मरीजों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,623 पर पहुंच गई।
अहमदाबाद में अब तक कोविड-19 के 31,879 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रविवार दोपहर को अहमदाबाद नगर निगम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शहर में अभी कोविड-19 के 3475 मरीजों का इलाज चल रहा है। भाषा
ZCZC PRI GEN NAT .AHMEDABAD BOM21 GJ-VIRUS-AHMEDABAD CASES (RPT) COVID-19: Ahmedabad reports 191 new cases taking tally to 37,623; death toll 1,841 (Eds: Adding word in intro)
Ahmedabad, Oct 4 (PTI) The COVID-19 death toll in Gujarat''s Ahmedabad district rose to 1,841 on Sunday with three more fatalities, while 191 fresh cases took the tally in the district to 37,623, the state health department said.
A total of 272 patients were discharged from hospitals during the day, taking the recovery count in the district to 31,879, the department said in its release.
The number of recoveries exceeded new cases in both Ahmedabad city and the rural parts of the district.
While the city reported 172 new cases and 250 recoveries, the rural parts reported 19 cases and 22 recoveries, it added.
All three deaths were reported in the city, the department said.
The number of micro-containment areas set up in Ahmedabad city further went down to 190 after the removal of ten and addition of six new areas based on the detection of new cases, the Ahmedabad Municipal Corporation (AMC) said.
According to the civic body''s COVID-19 bulletin released on Sunday afternoon, there are 3,475 active cases in the city, with the west zone accounting for 622 cases, closely followed by the northwest zone with 619 cases.
Recovery rate in rural Ahmedabad stands at 95 per cent with a total of 2,402 patients getting discharged so far, including 22 on Sunday. This part of the district has reported 2,529 COVID-19 cases so far, and 58 deaths, officials said. PTI KA PD NP TDS TDS TDS 10042241 NNNN यश नरेश नरेश 0410 2324 अहमदाबाद जसजस आवश्यक .अहमदाबाद प्रादे 157 गुजरात अहमदाबाद वायरस मामले गुजरात में कोविड-19 के 1,302 नए मामले अहमदाबाद, चार अक्टूबर (भाषा) गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1,302 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,42,700 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि महामारी से नौ और लोगों की जान चली गई।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 3499 मरीजों की मौत हो चुकी है।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दिन भर में 1,246 मरीज ठीक हो गए।
अब तक राज्य में कोविड-19 के 1,22,365 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 191 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में तीन और मरीजों की मौत हो गई।
अब तक अहमदाबाद में कोविड-19 से 1,841 मरीजों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,623 पर पहुंच गई।
अहमदाबाद में अब तक कोविड-19 के 31,879 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रविवार दोपहर को अहमदाबाद नगर निगम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शहर में अभी कोविड-19 के 3475 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News