अहमदाबाद नगर निकाय के पूर्व आयुक्त और भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के समन्वयक के बीच तकरार

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 12:49 AM (IST)

अहमदाबाद, 26 मई (भाषा) अहमदाबाद नगर निगम के पूर्व आयुक्त विजय नेहरा ने मंगलवार को प्रसिद्ध हिंदी कवि शिवमंगल सिंह सुमन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया कि वे दया की भीख या वरदान नहीं मांगेंगे।
इससे पहले गुजरात भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के समन्वयक पंकज शुक्ला ने नेहरा पर खुद का प्रचार करने का आरोप लगाया था।
शुक्ला ने नेहरा पर यह भी आरोप लगाया था कि वे अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर भ्रामक और आधारहीन आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं।
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर आठ हजार के पार पहुंचने के बाद राज्य सरकार ने 17 मई को नेहरा का स्थानांतरण कर दिया था।
सुमन को उद्धृत करते हुए नेहरा ने हिंदी में ट्वीट किया, “वरदान नहीं मांगूंगा।”
इससे पहले शुक्ला ने कहा था कि नेहरा के स्थानांतरण के पीछे सच यह है कि नेहरा का तबादला इसलिए नहीं किया गया था कि वे बड़े स्तर पर नमूनों की जांच करा रहे थे, बल्कि इसलिए किया गया था क्योंकि नेहरा सोशल मीडिया में अपना प्रचार करने में व्यस्त थे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News