जी-20 : सदस्य देशों ने भारत की ओर से स्वाथ्य क्षेत्र के लिए पेश तीन प्राथमिकताओं का समर्थन किया
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 08:30 PM (IST)

पणजी, 19 अप्रैल (भाषा) जी-20 के स्वास्थ्य कार्यबल समूह की हुई दूसरी बैठक में भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए तीन प्राथमिकताएं पेश की जिसका सदस्य देशों ने समर्थन किया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि भारत द्वारा पेश तीन प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य आपात स्थितियों की रोकथाम, तैयारी और एक स्वास्थ्य और रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) पर ध्यान देने के लिए साथ कार्य करना; टीके, चिकित्सीय और निदान जैसे सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता और सस्ती चिकित्सा उपायों तक पहुंच और उपलब्धता पर ध्यान देने के साथ फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना; और डिजिटल स्वास्थ्य नवाचार और समाधान सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज में सहायता करना और स्वास्थ्य सेवा वितरण में सुधार करना शामिल है।
भूषण ने कहा कि घोषणा पत्र के मसौदे को सदस्य देशों के साथ साझा किया गया और प्राथमिक सलाह उनसे प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि अगस्त में गुजरात के गांधीनगर में जी-20 मंत्री स्तरीय होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को पारित करने से पहले और कार्य किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जी-20 स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित की गई थी जबकि दूसरी बैठक बुधवार को गोवा के पणजी में संपन्न हुई। इस बैठक में 19 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 22 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 180 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
जी-20 स्वास्थ्य कार्यबल की दूसरी बैठक को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संबोधित किया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
उन्होंने बताया कि भारत द्वारा पेश तीन प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य आपात स्थितियों की रोकथाम, तैयारी और एक स्वास्थ्य और रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) पर ध्यान देने के लिए साथ कार्य करना; टीके, चिकित्सीय और निदान जैसे सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता और सस्ती चिकित्सा उपायों तक पहुंच और उपलब्धता पर ध्यान देने के साथ फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना; और डिजिटल स्वास्थ्य नवाचार और समाधान सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज में सहायता करना और स्वास्थ्य सेवा वितरण में सुधार करना शामिल है।
भूषण ने कहा कि घोषणा पत्र के मसौदे को सदस्य देशों के साथ साझा किया गया और प्राथमिक सलाह उनसे प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि अगस्त में गुजरात के गांधीनगर में जी-20 मंत्री स्तरीय होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को पारित करने से पहले और कार्य किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जी-20 स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित की गई थी जबकि दूसरी बैठक बुधवार को गोवा के पणजी में संपन्न हुई। इस बैठक में 19 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 22 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 180 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
जी-20 स्वास्थ्य कार्यबल की दूसरी बैठक को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संबोधित किया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।