जी20 : गोवा के कलाकार ने मीरामार समुद्र तट पर रेत की अद्भुत कलाकृति बनाई
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 08:01 PM (IST)
पणजी, 16 अप्रैल (भाषा) गोवा में होने वाली जी20 बैठकों में ‘कावी’ कलाकार सागर नाइक मुले सहित स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। मुले ने मीरामार समुद्र तट पर शानदार रेत कला का प्रदर्शन किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सरकार के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि मुले और उनके दोस्त दीपक गांवकर ने मीरामार समुद्र तट पर रेत की अद्भुत कला को प्रदर्शित किया है और वे जी20 प्रतिनिधियों के लिए ग्रैंड हयात गोवा में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
रेत कला में ‘कावी कला’ को दर्शाया गया है, जिसे ‘जीवन के फूल’ के रूप में जाना जाता है।
‘कावी’ कोंकण क्षेत्र में पाई जाने वाली भित्ति कला का एक रूप है, विशेषकर गोवा के मंदिरों में।
पत्रकारों से बात करते हुए मुले ने कहा, “जी20 के इस मंच के जरिए मुझे जो मौका मिला, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं और धन्य हूं।”
मुले ने कहा कि उनका काम धरती से जुड़ा है और उन्हें खुशी है कि यह कार्यक्रम भारत की धरती पर आयोजित किया जा रहा है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सरकार के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि मुले और उनके दोस्त दीपक गांवकर ने मीरामार समुद्र तट पर रेत की अद्भुत कला को प्रदर्शित किया है और वे जी20 प्रतिनिधियों के लिए ग्रैंड हयात गोवा में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
रेत कला में ‘कावी कला’ को दर्शाया गया है, जिसे ‘जीवन के फूल’ के रूप में जाना जाता है।
‘कावी’ कोंकण क्षेत्र में पाई जाने वाली भित्ति कला का एक रूप है, विशेषकर गोवा के मंदिरों में।
पत्रकारों से बात करते हुए मुले ने कहा, “जी20 के इस मंच के जरिए मुझे जो मौका मिला, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं और धन्य हूं।”
मुले ने कहा कि उनका काम धरती से जुड़ा है और उन्हें खुशी है कि यह कार्यक्रम भारत की धरती पर आयोजित किया जा रहा है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
