फिल्मों, धारावाहिकों में अश्लीलता से प्रभावित हो रहे युवा: रामदेव

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 11:02 PM (IST)

पणजी, 17 फरवरी (भाषा) योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार को दावा किया कि विभिन्न फिल्में और टेलीविजन धारावाहिक अश्लीलता फैला रहे हैं, जिनसे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है।

उन्होंने यहां मीरामार तट पर आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।

रामदेव ने कहा, “आज अश्लील फिल्में हैं और हर तरफ फिल्मों और धारावाहिकों में अश्लीलता है। युवा पीढ़ी इस तरह की सामग्री से प्रभावित हो रही है।” तीन दिवसीय योग शिविर के बारे में रामदेव ने कहा कि कार्यक्रमों में ''सनातन संगीत महोत्सव'' शामिल होगा, जिसमें प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने कहा, “मैंने सनातन शब्द का प्रयोग किया है क्योंकि इसमें हमारी संपूर्ण सनातन विचारधारा और मूल्यों का लोकाचार शामिल है। यह हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म सहित सभी धर्मों को समाहित करता है। सनातन में इस्लाम और ईसाई धर्म की मूल बातें भी हैं। सनातन एक गैर-विवादास्पद शब्द है। जिसका किसी विशेष धर्म या राजनीतिक एजेंडे से कोई लेना-देना नहीं है।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency