महादेई नदी विवाद : गोवा में विभिन्न संगठनों ने पानी की दिशा मोड़ने का कर्नाटक पर आरोप लगाया

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 06:51 PM (IST)

पणजी, 11 फरवरी (भाषा) गोवा में विभिन्न संगठनों ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक द्वारा कथित तौर पर महादेई नदी के पानी की दिशा बदलने के मुद्दे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है।

‘सेव महादेई, सेव गोवा फ्रंट’ नामक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने शनिवार को लोगों से रविवार को शाम साढ़े सात बजे दीया जलाने की अपील की।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रजल सखरदांडे ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर तटीय राज्य में नुक्कड़ सभाओं सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गोवा और पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बीच बीते कई वर्षों से नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। गोवा ने अक्सर कर्नाटक पर पानी के बंटवारे के समझौते की अनदेखी कर मामले में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

सामाजिक कार्यकर्ता हृदयनाथ शिरोडकर ने कहा कि सभी 40 विधायकों को भी दीया जलाकर इस विरोध में भाग लेना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि राज्य के जल संसाधन विभाग के मंत्री सुभाष शिरोडकर ने कथित तौर पर दीया जलाने की इच्छा जताई है।

पर्यावरण कार्यकर्ता अभिजीत प्रभुदेसाई ने आरोप लगाया कि महादेई नदी के पानी को कोयले और बिजली संयंत्रों के लिए मोड़ा जा रहा है और कर्नाटक सरकार पूरे बेल्लारी बेल्ट को बिजली और इस्पात संयंत्र गलियारे में बदलना चाहती है।

बुधवार को हुई प्रारंभिक बैठक में गोवा विधानसभा समिति के अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर ने कहा कि अगले 15-20 दिनों में बड़े फैसले लिये जाएंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News