बच्चों के अपहरण की अफवाहों पर विश्वास न करें : गोवा पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 10:00 AM (IST)

पणजी, 28 सितंबर (भाषा) गोवा की पुलिस ने राज्य के लोगों से स्कूलों से बच्चों के अपहरण के प्रयास की अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।

वास्को शहर में एक लड़के के कथित अपहरण के मामले में भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को यह बयान जारी किया।

पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ स्कूल अपहरण के प्रयास की घटनाओं के आधार पर परामर्श जारी कर रहे हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि सावधान रहना जरूरी है, हम सभी से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील करते हैं, क्योंकि इससे माहौल बिगड़ सकता है।’’
वास्को पुलिस के अनुसार, भीड़ ने एक लड़के के अपहरण में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ वह व्यक्ति मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसे उचित अदालती आदेश मिलने के बाद ‘इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर’ (पणजी के पास) में भर्ती कराया जाएगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News