गोवा की अदालत ने रिजॉर्ट से गिरफ्तार किये गए राकांपा के दो कार्यकर्ताओं को जमानत दी

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 04:07 PM (IST)

पणजी, तीन जुलाई (भाषा) गोवा की एक अदालत ने रविवार को राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के दो पदाधिकारियों को जमानत दे दी, जिन्हें एक रिजॉर्ट में ठहरने के दौरान कथित तौर पर अपनी पहचान गलत बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिस रिजॉर्ट में वे रुके थे, उसी में शिवसेना के शिंदे गुट के बागी विधायक भी ठहरे हुए थे।
पणजी प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट शाहिर इस्सानी ने सोनिया दूहन और श्रेय कोटियाल को 20-20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। दोनों आरोपियों की ओर से पेश हुए वकील रितेश रावल ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों को अगले चार दिन तक पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि इन दोनों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज है। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक अन्य पदाधिकारी धीरज शर्मा ने कहा कि दोनों पर्यटक के रूप में गोवा आए थे और वहां की भाजपा सरकार उन्हें परेशान कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News