शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई के लिए रवाना

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 01:33 PM (IST)

पणजी, 30 जून (भाषा) शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे बृहस्पतिवार दोपहर को गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो गए, जहां वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।

गुवाहाटी से बुधवार रात को गोवा पहुंचे शिंदे और अन्य बागी विधायक पणजी के समीप दोना पाउला में एक रिजॉर्ट में ठहरे। अन्य विधायक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं, जबकि शिंदे अपराह्न करीब 12 बजकर 20 मिनट पर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच बाहर निकले।

शिंदे ने रिजॉर्ट के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने मुंबई जा रहा हूं। अभी सभी अन्य विधायक गोवा में रह रहे हैं।’’
पार्टी सूत्रों ने कहा कि शिंदे के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करने की संभावना है, जो फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया, जिससे भाजपा के सत्ता में लौटने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायकों के सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करने की संभावना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News