गोवा में दो साल से बंद आंगनवाड़ियां एक जुलाई से फिर से शुरू होंगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 04:41 PM (IST)

पणजी, 21 जून (भाषा) गोवा के महिला एवं बाल विकास मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण 2020 से बंद पड़ी आंगनवाड़ियों को इस साल एक जुलाई से फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया, आंगनवाड़ियों (सरकार द्वारा संचालित महिला एवं बाल देखभाल केंद्र) का संचालन कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार और मानदंडों का पालन करते हुए किया जाएगा।

तटीय राज्य में कुल 1,262 आंगनवाड़ियां हैं।

राणे ने कहा “हम कड़ी निगरानी रखेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि एक चिकित्सक नियमित रूप से आंगनवाड़ियों का दौरा करे।”
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ियों को फिर से शुरू करने का निर्णय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के परामर्श से लिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News