कोंकण रेल विद्युतीकरण परियोजना चालू, गोवा के मडगांव से पहली मालगाड़ी रवाना

Monday, Jun 20, 2022 - 08:48 PM (IST)

पणजी, 20 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोंकण रेल विद्युतीकरण परियोजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस मौके पर नये विदुतीकृत मार्ग पर मडगांव रेलवे स्टेशन से पहली मालगाड़ी रवाना की गई।
इस दौरान मडगांव रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और गोवा के लोक निर्माण मंत्री नीलेश काब्राल मौजूद थे।
कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के अधिकारी ने बताया कि नए विद्युतीकृत मार्ग पर मडगांव से पहली मालगाड़ी रवाना की गई।
उन्होंने कहा कि कोंकण रेलवे का विद्युतीकरण बिना किसी बाधा वाली यात्रा के लिए बहुत जरुरी था।
अधिकारी ने कहा कि कोंकण रेलवे मार्ग सह्याद्री पहाड़ियों से होकर गुजरता है और विद्युतीकरण से इसकी प्राकृतिक विरासत के साथ-साथ वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण में मदद मिलेगी।

अधिकारी ने बताया कि इस विद्युतीकरण परियोजना की कुल लागत 1100 करोड़ रुपये है। इसमें रेलवे मंत्रालय, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल सरकार की तरफ से 200 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है। जबकि भारतीय स्टेट बैंक और एक्जिम बैंक जैसे वित्तीय संस्थानों से 900 करोड़ रुपये लिए गए है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising