गोवा के समुद्र तट पर लापरवाही से एसयूवी चलाने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

Friday, Jun 17, 2022 - 09:49 AM (IST)

पणजी, 16 जून (भाषा) गोवा के लोकप्रिय अंजुना समुद्र तट पर दिल्ली के एक पर्यटक का लापरवाही से एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) चलाते हुए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले ललित कुमार दयाल पर लापरवाही से एसयूवी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। ललित ने एक स्थानीय निवासी से यह कार किराए पर ली थी। उस पर आरोप है कि उसने अंजुना समुद्र तट पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए पर्यटकों और अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने का काम किया।

गौरतलब है कि समुद्र तट पर कार को जल्दबाजी और लापरवाही से चलाए जाने और बाद में रेत में फंसने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising