लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील करेगी गोवा सरकार: सावंत

Wednesday, Apr 27, 2022 - 05:53 PM (IST)

पणजी, 27 अप्रैल (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी की एक और लहर की आशंका को देखते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील करेगी।
सावंत ने बुधवार को कोविड ​​​​-19 स्थिति का जायजा लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिजिटल बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है और मास्क पहने बिना पाए जाने पर लोगों को दंडित नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ''''बहरहाल, कोविड ​​​​-19 की एक और लहर की संभावना को देखते हुए, हम लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील करेंगे, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।'''' उन्होंने कहा कि गोवा में कोविड ​​​​-19 की स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि मंगलवार को राज्य में केवल सात मामले सामने आए और कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ।
सावंत ने कहा कि गोवा कोविड-19 की एक और लहर का सामना करने के लिए सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ तैयार है।
गोवा में अब तक कोविड-19 के 2,45,395 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण के कारण 3,832 लोगों की मौत हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising