गोवा चुनाव : निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर का इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होंगे

Sunday, Jan 09, 2022 - 06:24 PM (IST)

पणजी, नौ जनवरी (भाषा) गोवा के निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने चुनाव से करीब एक महीना पहले रविवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे।

सांगुम क्षेत्र से विधायक ने अपना इस्तीफा गोवा विधानसभाध्यक्ष को सौंप दिया है। उनके इस्तीफे के साथ ही 40 सदस्यीय सदन में सदस्यों की संख्या घटकर 33 हो गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं सांगुम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा।’’ तटीय राज्य में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं। पिछले पांच साल के दौरान कांग्रेस के कई विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और अब कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक हैं।
इससे पहले कांग्रेस के लुइजिन्हो फलेरियो और रवि नाइक, निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे, भाजपा की अलीना सलदान्हा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के जयेश सालगांवकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चर्चिल अलेमाओ विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising