गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे ने कांग्रेस छोड़ने संबंधी दावे को खारिज किया

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 09:52 AM (IST)

पणजी, आठ दिसंबर (भाषा) गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने संबंधी दावे का बुधवार को खंडन किया।

कांग्रेस की गोवा इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे।

राणे ने भाजपा के गोवा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के मंगलवार को पोंडा में दिए भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस छोड़ने की खबर गलत है। यह उनकी (भाजपा की) कल्पना है। मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मैं 45 साल से अधिक समय से कांग्रेस के साथ हूं। मुझे नहीं लगता कि इस मुकाम पर मैं, पार्टी छोड़ने की बात सोच सकता हूं।’’
पोंडा के कांग्रेस विधायक के. रवि नाइक के मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद, विधानसभा में कांग्रेस का संख्या बल घटकर तीन हो गया है।

फडणवीस ने कहा था, ‘‘ गोवा में कांग्रेस चार विधायकों वाली एक ‘नैनो’ (कार) पार्टी थी। चार लोग नैनो जैसी कार में आ सकते हैं। अब यह ऑटोरिक्शा पार्टी बन गई है, क्योंकि इसमें केवल तीन विधायक ही बचे हैं। प्रताप सिंह राणे की कृपा से अब जल्द ही वह एक साइकिल पार्टी बन जाएगी, क्योंकि उसमें केवल दो विधायक ही बच जाएंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News