आर्चबिशप ने पुराने गोवा के धरोहर स्थल पर अनियमिततओं का विरोध कर रहे लोगों का समर्थन किया

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 06:14 PM (IST)

पणजी, तीन दिसंबर (भाषा) गोवा और दमन के आर्चबिशप फादर फिलिप नेरी फेराओ ने शुक्रवार को प्रशासन से आग्रह किया कि पुराने गोवा के धरोहर स्थल के लिए घातक अवैध गतिविधियों का समर्थन नहीं करे।
आर्चबिशप गोवा के संरक्षक संत सेंट फ्रांसिस जेवियर के उत्सव के मौके पर जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस धार्मिक सभा में गणमान्य अतिथियों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल थे।

फेराओ ने कहा कि वह ‘ इस धरोहर स्थल पर आपत्तिजनक गतिविधियों के विरूद्ध कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे विभिन्न धर्मों के भाइयों एवं बहनों’ के प्रति गोवा के चर्च की तरफ से एकजुटता प्रकट करना चाहेंगे।

आर्चबिशप धरोहर स्थल पर उस विवादास्पद बंगले का जिक्र कर रहे थे कि जिसका आम आदमी पार्टी के नेता अमित पालेकर समेत समान विचारधारा के लोग विरोध कर रहे हैं।

फेराओ ने कहा, ‘‘ मैं प्रशासन में बैठे लोगों से उन कृत्यों एवं निर्णयों से दूर रहने की दृढ़ अपील करता हूं जो ओल्ड गोवा में धार्मिक एवं धरोहर गरिमा के संरक्षण के लिए घातक एवं अवैध हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News