आईएफएफआई : स्थानीय मीडियाकर्मियों ने प्रवेश नहीं देने का का आरोप लगाया

Sunday, Nov 21, 2021 - 12:35 AM (IST)

पणजी, 20 नवंबर (भाषा) पत्रकार संघों ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में स्थानीय फोटो पत्रकारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को कथित तौर पर प्रवेश नहीं दिये जाने को लेकर आयोजन स्थल के बाहर प्रदर्शन किया।

गोवा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (जीयूजे), ऑल गोवा फोटोजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां महोत्सव का 52वां संस्करण शुरू हुआ है।

जीयूजे के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने दावा किया, ''''आईएफएफआई के आयोजकों ने एक निजी चैनल को उद्घाटन और समापन समारोह के कवरेज का विशेष अधिकार दिया है।'''' उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय मीडियाकर्मियों, विशेषकर फोटो पत्रकारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कार्यक्रम को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising