विपक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति को लेकर गोवा सरकार की आलोचना की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 06:42 PM (IST)

पणजी, 19 अक्टूबर (भाषा) गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने राज्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति को लेकर मंगलवार को सरकार की आलोचना की और दावा किया कि ऐसी सड़कों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।

निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे, गोवा फॉरवार्ड पार्टी के विजय सरदेसाई और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के चर्चिल अलेमाओ ने इस मुद्दे पर आधे घंटे चर्चा की मांग की, जिससे विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर ने इंकार कर दिया।

प्रश्नकाल के दौरान खौंटे चाहते थे कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री दीपक पौस्कर जवाब दें कि क्या राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहन चालने योग्य माना जा सकता है। इसपर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जवाब दिया कि दिक्कतों के संबंध में प्राधिकरण के एक अभियंता को नियुक्त किया गया है।

खौंटे द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या सड़कों में खामियां हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्राधिकरण के अभियंता से जानकारी लिए बगैर इस सवाल का जवाब नहीं दे सकेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News