मोपा हवाई अड्डे का पहला चरण अगस्त 2022 तक चालू हो जाएगा: गोवा मुख्यमंत्री

Thursday, Jul 29, 2021 - 08:13 PM (IST)

पणजी, 29 जुलाई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि उत्तरी गोवा के मोपा में एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण प्रगति पर है और हवाई अड्डे का पहला चरण अगस्त 2022 तक चालू होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि 30 जून तक इस नए हवाई अड्डे का 34.24 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका था।

इस समय गोवा का एकमात्र हवाई अड्डा डाबोलिम में स्थित है और नौसैनिक अड्डा ''आईएनएस हंसा'' इसका संचालन करता है।
सावंत ने भाजपा विधायक नीलकंठ हलारंकर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, "पेरनेम तालुका के मोपा में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास प्रगति पर है और पहला चरण अगस्त 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है।"
मोपा गांव में बन रहा हवाई अड्डा महाराष्ट्र से लगी गोवा की सीमा के पास है और राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 70 किमी दूर है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising