अनुपयोगी स्कूल भवनों, भूमि को सामाजिक संगठनों को किराये पर देगी गोवा सरकार

Wednesday, Jun 23, 2021 - 07:13 PM (IST)

पणजी, 23 जून (भाषा) गोवा सरकार ने बुधवार को अनुपयोगी स्कूल भवनों तथा भूमि को मामूली दर पर गैर-लाभकारी संस्थानों को देने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकारी स्कूलों के ऐसे भवनों और जमीनों को गैर-लाभकारी संस्थानों तथा सामाजिक संगठनों को दिया जाएगा जिनका उपयोग नहीं हो रहा है।’’
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इन परिसरों के लिए संस्थानों से मामूली किराया वसूलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम से कम 50 से 60 ऐसे स्कूल किराये पर सामाजिक संस्थानों को दिये जा सकते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising