गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 327 नए मामले सामने आए, 10 रोगियों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 08:13 PM (IST)

पणजी, 15 जून (भाषा) गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,63,048 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिनभर में 10 रोगियों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 2,947 तक पहुंच गई है। मंगलवार को 548 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,55,926 तक पहुंच गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 4,175 है।

अधिकारी ने कहा कि दिनभर में 3,120 कोरोना वायरस जांच की गईं। राज्य में अब तक 8,72,950 जांच की जा चुकी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News