गोवा तट से दूर एक जहाज के चालक दल के बीमार सदस्य को आईसीजी ने सुरक्षित बाहर निकाला

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 03:00 PM (IST)

पणजी, छह जून (भाषा) भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने रविवार को गोवा तट से दूर एक व्यापारिक जहाज के चालक दल के बीमार सदस्य को सुरक्षित वहां से निकाल लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आईईसीजी ने बताया कि समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (मुंबई) को तड़के चार बजकर 30 मिनट पर एक संदेश मिला था कि एम टी एलिम जहाज के चालक दल के सदस्य यी मोंग बोक (50) गंभीर सुस्ती, बाएं हाथ में पक्षाघात, निम्न रक्तचाप, चेहरे के रंग बदलने जैसी दिक्कतों से पीड़ित हैं।

संदेश के मुताबिक, वह पिछले दो दिनों से सो नहीं पा रहे थे और उन्हें तत्काल चिकित्सकीय मदद की जरूरत थी। उन्होंने बताया, ‘‘सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर आईसीजी जहाज सी-158 मरीज को मदद पहुंचाने के लिए गोवा से रवाना हुआ और 10 बजकर 10 मिनट पर जहाज के करीब पहुंचा।’’
उन्होंने बताया कि आईजीसी दल ने इसके बाद मरीज़ की स्थिति की पड़ताल की और फिर जहाज को गोवा की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद मरीज के स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार के लिए कोस्ट गार्ड के चेतक हेलीकॉप्टर को भेजा गया और दोपहर 12 बजे वह मरीज को लेकर रवाना हो गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News