आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,792 नए मामले, 57 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 09:20 PM (IST)

अमरावती/पणजी/तिरुवनंतपुरम/शिलांग, 29 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,792 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,84,336 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 57 मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7928 हो गई।
आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को 8,188 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिसके साथ ही अब तक 9,62,250 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1,14,158 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 86,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई।

उधर, गोवा में बृहस्पतविार को संक्रमण के 3,019 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक राज्य में 88,028 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसी अवधि में 36 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,146 तक पहुंच गई।

गोवा में बृहस्पतिवार को 914 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिसके साथ ही अब तक 65,984 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि वर्तमान में 20,898 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 38,607 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,33,984 हो गई जबकि 48 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 5,259 तक पहुंच गई।
राज्य सरकार के मुताबिक, सामने आए नए मामलों में 110 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

केरल में बृहस्पतिवार को 21,116 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिसके साथ ही अब तक 12,44,301 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि वर्तमान में 2,84,086 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,57,548 नमूनों की जांच की गई।

उधर, मेघालय में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,617 हो गई।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के चलते दो मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 169 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

मेघायल में फिलहाल 1,531 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 14,917 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News