गोवाः जीएमसीएच ने वाह्य रोगी विभाग के लिए टेलीफोन सेवा शुरू की

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 05:23 PM (IST)

पणजी, 23 अप्रैल (भाषा) गोवा में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ने शुक्रवार को वाह्य रोगी विभाग में ''अपाइंटमेंट'' के लिए टेलीफोन सुविधा शुरू की।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यहां एक बयान में कहा कि मरीज अस्पताल आने से पहले टेलीफोन के जरिये समय ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि गोवा में बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमने जीएमसीएच में ओपीडी अपाइंटमेंट के लिए टेलोफोन सेवा शुरू की है।
राणे ने कहा कि इस अभूतपूर्व दौर में हमारा प्रयास है कि वाह्य रोगी सेवाएं बिना किसी बाधा के निरंतर जारी रहें, ऐसे में पहले अपना अपाइंटमेट लेने की सलाह दी जाती है।
गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1410 नए मामले सामने आए थे जबकि 21 संक्रमितों की मौत हो गई थी। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 72224 हो गई जबकि मृतक संख्या 964 पर पहुंच गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News