गोवा सरकार ने पर्यटन क्षेत्र में फिर से जान फूंकने के लिए केन्द्र से मांगी मदद

Thursday, Feb 04, 2021 - 12:30 PM (IST)

पणजी, चार फरवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण प्रभावित हुए पर्यटन क्षेत्र में फिर से जान फूंकने के लिए केन्द्र से आर्थिक सहायता मांगी है।

सावंत ने पत्रकारों को बुधवार को बताया कि उन्होंने पर्यटन क्षेत्र की मदद करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। राज्य में सबसे अधिक राजस्व इसी क्षेत्र से आता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ वैश्विक महामारी के कारण पर्यटन जगत काफी प्रभावित हुआ है और उसमें फिर से जान फूंकने के लिए केन्द्र के मदद की दरकार है।’’
केन्द्र से कितनी राशि की आर्थिक मदद मांगी गई है, इसके बारे में मुख्यमंत्री ने जानकारी नहीं दी ।

सावंत ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि केन्द्र सरकार हमारी मांग पर गौर करेगी।’’
उन्होंने कहा कि खनन उद्योग के बंद होने से भी राज्य का राजस्व प्रभावित हुआ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising