एसबीआई के पूर्व चेयरमैन पी जी काकोडकर का निधन

Sunday, Nov 08, 2020 - 09:33 PM (IST)

पणजी, आठ नवंबर (भाषा) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन पी जी काकोडकर का रविवार को हृदयाघात से निधन हो गया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 83 वर्षीय पूर्व बैंकर का निधन हृदयाघात से हुआ।

वह गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई) की प्रबंध समिति में भी थे।

काकोडकर वर्ष 1957 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई में शामिल हुए और 31 मार्च 1997 को बैंक के चेयरमैन के रूप में सेवानिवृत्त हुए।

उनके एसबीआई चेयरमैन रहने के दौरान बैंक ने कई प्रमुख उपलब्धियां हासिल कीं। जीडीआर निर्गम के जरिए वैश्विक पूंजी बाजार में बैंक के प्रवेश का श्रेय उन्हें ही जाता है।
उन्होंने 1997 से 1999 तक गोवा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।

जीसीसीआई के अध्यक्ष मनोज काकुलो ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising