गोवा में कोविड-19 से हुई तीसरी मौत के बाद विधायक ने इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने की मांग की

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 04:54 PM (IST)

पणजी, 28 जून (भाषा) फतोर्दा की 76 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के बाद गोवा में कोविड-19 से अब तक तीन लोगों की मौत हो गयी है। स्थानीय विधायक और जीएफपी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने रविवार को राज्य सरकार से चंद्रवद्दो इलाके में महिला के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान करने की गति तेज करने और उसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने की मांग की।

मड़गांव में शनिवार को इस महिला की ईएसआई अस्पताल में मौत हो गयी। उससे पहले राज्य में दो और लोगों की 22 जून को कोरोना वायरस से मौत हो गयी थी।

एक बयान में सरदेसाई ने कहा कि इस महिला को कथित रूप से अम्बेलिम गांव से संक्रमण हुआ था जो फतोर्दा के समीप ही है।
फतोर्दा के विधायक ने कहा कि उन्होंने चंद्रवद्दो को निषिद्ध क्षेत्र घोषित करवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और जिलाधिकारी अजीत रॉय से बातचीत की है।

गोवा में शनिवार शाम तक कोविड-19 के 1128 मामले थे जिनमें से 705 मरीजों का इलाज चल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News