गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 10:12 PM (IST)

पणजी, 27 जून (भाषा) गोवा में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,128 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 706 रह गई है। दो लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने कहा, ''''शनिवार को 2,237 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 89 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 1,240 लोग संक्रमित नहीं मिले। 908 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राज्य के सबसे बड़े झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में से एक वास्को के जुआरीनगर में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।''''
राज्य में कोविड-19 के सबसे अधिक 267 मामले वास्को के मैंगोर हिल से सामने आए हैं जबकि 217 अन्य रोगी इस इलाके से संबंधित हैं।

गोवा में कोविड-19 से जुड़े आंकड़े इस प्रकार हैं:
संक्रमितों की संख्या: 1128, नए मामले: 89, मौत:2, अस्तपाल से छुट्टी पाने वालों की संख्या: 420, अब भी संक्रमित लोग: 706, अब तक कितने लोगों के नमूनों की जांच की गई: 61687


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News