गोवा के एक व्यक्ति के खिलाफ एनजीओ पदाधिकारी को धमकी देने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 07:27 PM (IST)

पणजी, 27 जून (भाषा) गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के एक पदाधिकारी को फोन पर धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पदाधिकारी ने 20 जून को हुई गोलीबारी के मामले को सुलझाने के लिये पुलिस की प्रशंसा की थी। इस गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
ओल्ड गोवा पुलिस थाने के अधिकारी ने धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान सेलवेस्टर कार्डोजो के तौर पर की है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
अधिकारी ने बताया, आरोपी ने 22 जून को एनजीओ होप फाउंडेशन के सदस्य एंड्रिया परेरा को फोन पर धमकी दी। दरअसल, इसके पहले परेरा ने गोवा पुलिस को गोलीकांड मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार करने पर बधाई दी थी।’’
पुलिस निरीक्षक कृष्ण सिनारी ने बताया कि कार्डोजो गोवा का रहने वाला है और इस समय ब्रिटेन में रह रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News