गोवा: छात्रों ने आनलाइन कक्षाओं की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के बाद सोशल मीडिया पर साझा किया

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 06:05 PM (IST)

पणजी, 25 जून (भाषा) गोवा के पणजी में कुछ छात्रों द्वारा ऑनलाइन कक्षा की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद पणजी के एक प्रतिष्ठित स्कूल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गोवा में कई स्कूल और शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे थे।

स्कूल प्रशासन द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, कुछ छात्रों ने कथित तौर पर ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान स्क्रीनशॉट ले लिया। बाद में उन्होंने उन तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

स्कूल ने कहा कि गोवा पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई गई है और फिलहाल के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को निलंबित कर दिया है।
हालांकि अब भी लिखित अनुरोध भेजने वाले छात्रों को रिकॉर्ड किए गए वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिंह ने कहा, "स्कूल प्रबंधन को एक विस्तृत शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया है, जिसके आधार पर हम अगली कार्रवाई करेंगे।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News