गोवा में कोविड-19 से पहली मौत : स्वास्थ्य विभाग करेगा अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 05:01 PM (IST)

पणजी, 22 जून (भाषा) गोवा में कोविड-19 से पहले व्यक्ति की मौत के कुछ घटों बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 85 वर्षीय बुजुर्ग का शव उनके परिवार को नहीं सौंपा जाएगा और अंतिम संस्कार सरकारी अधिकारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि मारगाव के ईएसआई अस्पताल में दम तोड़ने वाले व्यक्ति, सत्तारी तालुका के मार्लेम गांव के निवासी थे जिसे पहले से ही निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

सावंत ने कहा,, “शव को परिवार को नहीं सौंपा जाएगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग निर्धारित प्रोटोकॉल के हिसाब से अंतिम संस्कार करेगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “जिस व्यक्ति की मौत हुई वह दमा, मधुमेह, श्वास एवं फेफड़े की गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और पिछले चार वर्षों से बिस्तर पर पड़े हुए थे।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News