गोवा में कोविड-19 से मौत का पहला मामला सामने आया

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 03:28 PM (IST)

पणजी, 22 जून (भाषा) गोवा में सोमवार को 85 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से मौत का यह पहला मामला है।
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी।
पहले दी गई जानकारी में राणे ने बताया था कि मृतक महिला है लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि मरने वाला पुरुष है।
राणे ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका के मॉर्लेम गांव का रहने वाला था और ईएसआई अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
राणे ने ट्वीट किया, “यह बताते हुए दुख हो रहा है कि सत्तारी के मॉर्लेम के रहने वाले 85 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। राज्य में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “हम लोगों को आश्वस्त करते हैं कि हमारी टीम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ कर रही है और कड़े से कड़े कदम उठा रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और दुख की इस घड़ी में मैं मृतक के परिवार के साथ खड़ा हूं।”
मॉर्लेम गांव राणे के विधानसभा क्षेत्र वालपोई के अंतर्गत आता है और राज्य सरकार ने इस गांव को पहले ही कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News