गोवा: कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए कांग्रेस ने की राज्य की सीमा सील करने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 08:06 PM (IST)

पणजी, 17 जून (भाषा) गोवा में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए राज्य की सीमा सील करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दक्षिण गोवा के कैनाकोना क्षेत्र में प्रदर्शन किया।
राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन भंडारी ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि को लेकर पार्टी चिंतित है क्योंकि भाजपा नीत सरकार राज्य में बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने में विफल रही है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तरी गोवा में पत्रदेवी में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, “राज्य की सभी सीमाएं सील की जानी चाहिए और गोवा में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना वायरस जांच की जानी चाहिए।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News