Volkswagen Polo, Vento खरीदने के लिए करना पड़ सकता है 5 महीने तक का इंतज़ार

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 08:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क : Volkswagen शुरूआत से ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। पर फिलहाल Volkswagen के Polo, Vento मॉडल को खरीदने के लिए आपको 5 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। इसका बड़ा कारण बैकलॉग बताया जा रहा है। यहीं पर यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि बैकलॉग क्लियर होते ही दोबारा से बुकिंग शुरू की जाएगी। Volkswagen डीलरशिप ने पोलो कम्फर्टलाइन MPI और कम्फर्टलाइन TSI AT वेरिएंट और वेंटो कम्फर्टलाइन TSI MT और हाईलाइन प्लस टीएसआई एमटी के लिए बुकिंग्स करना बंद कर दिया है। Volkswagen Polo में 1.0 लीटर वाले दो पेट्रेल इंजन दिए गए हैं, जो कि केवल Trend line और Comfortline ट्रिम्स में ही मौजूद हैं। वहीं अगर बात करें Volkswagen Vento की तो यह केवल TSI इंजन में ही उपलब्ध हैं। वेंटो में भी पोलो जैसा ही गियरबॉक्स दिया गया है। फिलहाल Volkswagen द्वारा भारत में 23 सितंबर को ताइगुन मिडसाइज़ एसयूवी को लॉन्च किया जाना है। इसी के साथ फेस्टिव सीज़न में 5-सीट टिगुआन को अपने फेसलिफ़्टेड वर्जन में पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News