यूनिबॉडी सीट के साथ YZF-R15S V3.0 को लॉन्च करेगी Yamaha

Wednesday, Nov 17, 2021 - 04:11 PM (IST)

ऑटो न्यूज़:Yamaha Motor India ने बुधवार को घोषणा की है कि कंपनी नई YZF-R15S V3.0 को यूनिबॉडी सीट के साथ लॉन्च करेगी। Yamaha ने नई YZF-R15 V3.0 सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल की कीमत 157,600 रुपये रखी गई है। इस मोटरसाइकिल को Racing Blue कलर में पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इस मोटरसाइकिल को ग्राहकों की डिमांड पर ही पेश किया जा रहा है।

नई Yamaha मोटरसाइकिल में 155cc का इंजन दिया जाएगा जोकि 10,000 rpm पर 18.6 PS की पावर और 8,500rpm पर 14.1 Nm टार्क पैदा करने में सक्षम है। इसी के साथ इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें बाइक गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस, असिस्ट और स्लिपर क्लच, इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, डेल्टाबॉक्स फ्रेम के साथ पेश किया जाएगा।

इस मौके पर Yamaha Motor India ग्रुप के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा- YZF-R15 V3.0 सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल की पेशकश एक बड़ी सफलता थी, क्योंकि यह एडवांस टेक्नॉलाजी और फीचर्स के साथ 150cc सुपरस्पोर्ट सेगमेंट में एक एडवेंचर मॉडल साबित हुआ। इसी के साथ उन्होंने कहा कि YZF-R15 V4 को भी भारत में ग्राहकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।

Piyush Sharma

Advertising