शाओमी जल्द लांच करेगा 108MP पेंटा कैमरा स्मार्टफोन Mi Note 10, ये हैं फीचर्स

Wednesday, Oct 30, 2019 - 02:22 PM (IST)

गैजेट डेस्कः चीनी फोन निर्माता कंपनी शाओमी (xiaomi) जल्द ही नया स्मार्टफोन Mi Note 10 लांच कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में टीज़र जारी कर यह जानकारी दी है। Mi Note 10 के रियर में 5 कैमरे दिए जाएंगे। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है जो 108 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL सेंसर के साथ आएगा। यह दुनिया का पहला 108MP पेंटा कैमरा स्मार्टफोन होगा। बताया जा रहा है कि Mi CC9 Pro  स्मार्टफोन को ही रिब्रांड कर चीन से बाहर Mi Note 10 के नाम से पेश किया जाएगा। क्योंकि शाओमी पहले भी Mi CC9 सीरीज के हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में अलग नाम से ला चुकी है। Mi CC9 Pro को चीन में आगामी 5 नवंबर में लांच किया जा सकता है।

फोन स्पेसिफिकेशन्स
Mi Note 10 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल वाला टेलीफोटो कैमरा, एक मैक्रो कैमरा और एक पोर्ट्रेट शूटर दिया जाएगा। बता दें कि टेलीफोटो लेंस फोन को 10x हाइब्रिड ज़ूम और 50x डिजिटल ज़ूम की क्षमता प्रदान करेगा। फोन की कीमत अभी स्पष्ट नहीं है।  

Ravi Pratap Singh

Advertising