लांच हुआ Xiaomi का Mi Air प्यूरीफायर 2

Tuesday, Nov 24, 2015 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्लीः  पिछले साल Xiaomi ने अपना पहला प्यूरीफायर लांच किया था। वहीं लगभग एक साल बाद कंपनी ने मी एयर प्यूरीफायर 2 को लांच किया है। फिलहाल चीन में पेश किए गए इस Xiaomi मी एयर प्यूरीफायर 2 की कीमत यूआन 699 है जो कि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 7,200 रुपए है 
 
नए मी एयर प्यूरीफायर 2 में पिछले एयर प्यूरीफायर के मुकाबले थोड़ा सा बदलाव किया है। जहां पिछले प्यूरीफायर का आकार 735×260एमएम था वहीं नए प्यूरीफायर का आकार 520×240एमएम है। नया एयर प्यूरीफायर पहले से काफी छोटा है। मी एयर प्यूरीफायर 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल मोटर और डुअल मिक्स्ड बूस्टर फैन दिया गया है। साथ ही तीन लेयर फिल्टर उपलब्ध है। वहीं नया प्यूरीफायर पहले से 11 प्रतिशत कम आवाज करता है। कंपनी की दावा है कि मी एयर प्यूरीफायर 2 पुराने प्यूरीफायर की अपेक्षा 58 प्रतिशत तक बिजली बचाने में सक्षम है। 
Advertising