Whatsapp का नया फीचर बदलेगा आपका मैसेजिंग एक्सपीरियंस, केवल इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 02:15 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Whatapp एक बहुत ज़रुरी मैसेजिंग ऐप है। इसका यूज़ ऑडियो, वीडियो, फोटो और मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। टाइम-टू- टाइम कंपनी इस ऐप में कई सारे बदलाव लाती रहती है। विश्व भर में करीब 2.4 बिलियन लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसे लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है कि कंपनी इसमें नया फीचर जोड़ने वाली है, जिससे आपका मैसेजिंग एक्सपीरियंस बदलेगा।  

PunjabKesari

इस अपडेट के बारे में वेबसाइट वाबेटाइंफो ने जानकारी दी है। वॉबेटा की जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप पर जल्द ही यूजर्स को वॉयस नोट को ट्रासक्राइब करने वाला फीचर मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को किसी इंटरव्यू या फिर वॉयस कमेंट को ट्रांसक्राइब करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस वेबसाइट के अनुसार यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें कई सारी भाषाओं का ऑप्शन मिलेगा।

PunjabKesari

शुरुआत में ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही रिलीज होगा। यह फीचर लैंग्वेज स्पेसिफिक स्पीज रिकॉग्नाइजेशन का उपयोग किसी वॉयस मैसेज को ट्रांस्क्रिप्ट करेगा। यूजर्स को इसके लिए लैंग्वेज स्पेसिफिक पैकज डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News