व्हाट्स एप नहीं करेगा इन स्मार्ट फोन्स पर काम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 04:52 AM (IST)

सॉन फ्रांसिस्को: फेसबुक के स्वामित्व वाली मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्स एप उन स्मार्ट फोन्स पर नए साल में काम करना बंद कर देगा जो ‘ब्लैकबेरी ओ.एस.’, ‘ब्लैकबेरी 10’, ‘विंडोज फोन 8.0’ और अन्य पुराने प्लेटफार्म पर चलते हैं। 

एक प्रवक्ता ने कम्पनी की वैबसाइट के सपोर्ट नोट में लिखा, ‘‘ये प्लेटफार्मस हमें वह क्षमता प्रदान नहीं करते हैं जिनकी हमें एप के फीचर का विस्तार करने के लिए भविष्य में जरूरत होगी।’’ नोट में कहा गया कि अगर आप इन प्लेटफार्मस पर आधारित किसी मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं तो हम आपको सलाह देते हैं कि नए ओ.एस. वर्शन में अपग्रेड कर लें। या फिर एंड्रॉयड ओ.एस. 4.0 प्लस, आईफोन जो आई.ओ.एस. 7 प्लस और विंडोज फोन 8.1 प्लस पर चलने वाले स्मार्टफोन का प्रयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News