भारत छोड़ने के सवाल पर क्या बोले Skoda के मार्केटिंग डायरेक्टर, पढ़ें यह खबर...

Friday, Oct 01, 2021 - 05:49 PM (IST)

ऑटो डेस्क:स्कोडा ऑटो इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर जैक हॉलिस अक्सर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। ट्वीट करने के अलावा वह लोगों के सवालों के जवाब भी देते रहते हैं। हाल ही में एक दीपक वत्स नामक यूजर ने हॉलिस से सवाल किया कि क्या उनकी कंपनी भी भविष्य में फोर्ड की तरह भारत को छोडने का विचार कर रही है? हॉलिस ने इस सवाल का दमदार जबाव दिया। उन्होंने कहा कि स्कोडा कंपनी वोक्सवैगन ग्रुप द्वारा तैयार की गई इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट की इंचार्ज है, जिसके लिए पिछले तीन वर्षों में हमने इसमें एक अरब यूरो से ज्यादा का इनवेस्ट भी किया है। हॉलिस ने कहा कि, "अगर हम बाजार छोड़ने की सोच रहे होते तो हम पिछले 3 सालों में भारत में 8,000 करोड़ का इनवेस्ट क्यों करते?" 

Are you thinking of leaving the Indian market like Ford.#skodaindia @SkodaIndia @Zac_Hollis_

— Deepak Vats (@DeepakVats6700) September 28, 2021

उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल कंपनी अपकमिंग और नए प्रोडक्ट्स के साथ भारत में लॉन्गटर्म इन्वैस्टमेंट पर फोकस कर रही है। जून 2021 के लास्ट में कंपनी ने घरेलू मार्केट में मिडिल साइज एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था। कुशाक का 90 प्रतिशत भाग भारत में ही बनाया गया है, लेकिन इसकी कीमत इसके मिडल साइज एसयूवी राइवल्स, जैसे- हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और दूसरी कई एसयूवी से ज्यादा है। स्कोडा कुशाक में आपको 115 पीएस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 150 पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि ब्रांड एक नई मिडसाइज़ सेडान लॉन्च करेगा, जो कि अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी।

Piyush Sharma

Advertising