Volkswagen Taigun की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू

Tuesday, Aug 10, 2021 - 07:59 PM (IST)

ऑटा डेस्क: Volkswagen Taigun सितंबर महीने में भारत में लॉन्च होने जा रही है, जिसके प्रोडक्शन का काम 18 अगस्त से शुरू होगा। कंपनी द्वारा कॉम्पेक्ट एसयूवी की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है। Volkswagen Taigun के बारे में जो जानकारी अब तक सामने आ रही है उसके अनुसार इस कार के फीचर्स skoda kushaq से मिलते जुलते होंगे। हालांकि इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की डिजाइनिंग काफी अलग होने वाली है। 

डिजाइन और फीचर्स

एसयूवी की डिजाइनिंग के साथ अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ भी दिया जाएगा। पेसेंजर सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा दिया जाएगा। इस एसयूवी में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 1.0-लीटर और 1.5-लीटर दिए जाएंगे। जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया जाएगा। 

यह हो सकती है कीमत 

भारत में Volkswagen Taigun की Ex-showroom कीमत 10.5 लाख रुपए से 17.5 लाख रुपए के बीच की हो सकती है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी का कंपेरिजन Kia Seltos, Skoda Kushak, Hyundai Creta, Renault Duster, Nissan Kicks और Maruti Suzuki S-Cross के साथ होगा।

Piyush Sharma

Advertising