15000 रुपए से भी कम प्राइज़ पर Vivo मार्केट में लाई नया फोन, मिलेगा 16GB वर्चुअल रैम और 50MP कैमरा

Wednesday, Jan 10, 2024 - 05:26 PM (IST)

गैजेट डेस्क: चीन की जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo एक नया फोन मार्केट में लाई है। नया फोन Y सीरीज का हिस्सा है। Vivo Y28 5G को कई सारे स्पेशल फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 128GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी दी है।

प्राइज़-

Vivo Y28 5G में 3 स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले हैं। स्टोरेड के हिसाब से 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 15,499 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। इसके अलावा इसे 2 नए कलर ऑप्शन-क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा कलरवे में खरीद सकते हैं।

 स्पेसिफिकेशंस-

Vivo Y28 5G में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दी है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 840nits पीक ब्राइटनेस और 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको ऑक्टा-कोर 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। बैटरी के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5,000mAh की बैटरी पैक दिया है।

 

Radhika

Advertising