इस दिवाली मोबाइल लेने की सोच रहे, इन 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लिस्ट देखें

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 07:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इस दिवाली अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो 2025 के लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकते हैं। हाई-एंड कैमरा सिस्टम, पावरफुल प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स न केवल रोजमर्रा के इस्तेमाल को आसान बनाते हैं, बल्कि त्योहारों पर DSLR जैसी प्रोफेशनल फोटोज और वीडियोज कैप्चर करने में भी माहिर हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 के दौरान इन पर भारी डिस्काउंट्स भी उपलब्ध हैं। आइए, जानते हैं इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में, जो बजट और जरूरत के हिसाब से चुने जा सकते हैं।

1. Samsung Galaxy S25 Ultra
सैमसंग का फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra 2025 का सबसे वर्सेटाइल कैमरा फोन माना जा रहा है। इसमें 6.9 इंच का Quad HD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, जो जीवंत कलर्स और स्मूथ स्क्रॉलिंग देता है। कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 3X और 5X ऑप्टिकल जूम वाले चार रियर कैमरे हैं, जो लो-लाइट से लेकर जूम शॉट्स तक बेहतरीन रिजल्ट्स देते हैं। 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए आइडियल है। कीमत: 1,04,719 रुपये (सेल में 10-15% डिस्काउंट संभव)।

2. Apple iPhone 17 Pro Max
एप्पल के iPhone 17 Pro Max को 2025 का बेस्ट iPhone कैमरा फोन कहा जा रहा है। 6.9 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ट्रिपल 48MP कैमरा सिस्टम (वाइड, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो) प्रो-लेवल वीडियो रिकॉर्डिंग (8K सपोर्ट) और कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है। A19 Bionic चिपसेट जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है, जबकि 18MP फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स के लिए परफेक्ट है। 2TB तक स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध। कीमत: 1,49,900 रुपये (ट्रेड-इन ऑफर्स के साथ बचत)।

3. OnePlus 13
वनप्लस 13 बजट-फ्रेंडली फ्लैगशिप के रूप में उभर रहा है, खासकर इंडियन यूजर्स के लिए। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ ट्रिपल 50MP रियर कैमरा (हैसनब्लाड ट्यूनिंग) शानदार कलर एक्यूरेसी देता है। 32MP फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल्स के लिए क्रिस्प इमेजेस कैप्चर करता है। Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग इसे फुल-डे यूज के लिए बेस्ट बनाते हैं। कीमत: 70,999 रुपये (डिवाली सेल में 5,000 रुपये तक कैशबैक)।

4. Google Pixel 10 Pro
गूगल का Pixel 10 Pro AI फीचर्स के लिए फेमस है, जैसे मैजिक एडिटर और बेस्ट टेक फोटोज। 6.3 इंच का Quad HD+ OLED डिस्प्ले कॉम्पैक्ट साइज में प्रीमियम व्यूइंग देता है। Tensor G5 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 256GB स्टोरेज स्मूथ परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप और 42MP फ्रंट कैमरा नाइट मोड और पोर्ट्रेट शॉट्स में कमाल करते हैं। 4870mAh बैटरी एवरेज 13 घंटे का बैकअप देती है। कीमत: 1,09,999 रुपये (गूगल स्टोर पर बंडल डील्स)।

5. Samsung Galaxy Z Fold 7
अगर आप फोल्डेबल फोन चाहते हैं, तो Galaxy Z Fold 7 टॉप चॉइस है। 8 इंच का इनर फोल्डेबल डिस्प्ले मल्टीटास्किंग (स्प्लिट-स्क्रीन) और एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट है। 200MP प्राइमरी कैमरा और 12MP टेलीफोटो लेंस प्रोफेशनल फोटोग्राफी देते हैं। Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 12GB रैम और 4400mAh बैटरी के साथ यह प्रोडक्टिविटी टूल है। कीमत: 1,86,999 रुपये (फोल्डेबल कैटेगरी में प्रीमियम, लेकिन सेल में EMI ऑप्शन्स)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News